अंबिकापुर: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, रिखी (उदयपुर) का पहला सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम अत्यंत सराहनीय रहा। विद्यालय के प्रथम बैच में कुल 48 विद्यार्थियों (26 छात्राएं एवं 22 छात्र) ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 47 विद्यार्थी सफल हुए। केवल एक छात्र का विज्ञान विषय में कंपार्टमेंट आया है। कुल सफलता प्रतिशत 98% रहा, जबकि छात्राओं ने 100% सफलता अर्जित की।
यह उल्लेखनीय परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और विद्यालय प्रशासन के सहयोग का प्रतिफल है। शिक्षण कार्य में कुलदीप शुक्ला, नवनीत परमार, नारद प्रजापति, दीक्षा कौंडल, सीता सैनी, बरनाली दास, सुश्री ईशा पाण्डे एवं ईशा साहू जैसे समर्पित शिक्षकों का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा।
ज्ञात हो कि नेस्ट्स, एकलव्य विद्यालयों की केंद्रीय शासी इकाई, द्वारा आयोजित अखिल भारतीय परीक्षा के उपरांत शिक्षकों की नियुक्ति पिछले सत्र के जून माह में की गई थी। तभी से शिक्षकगण विद्यार्थियों के साथ सतत मेहनत कर रहे थे। विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार एवं प्रशासन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराई, जिससे गुणवत्तापूर्ण परिणाम संभव हो सका।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यार्थी और उनके अभिभावक अत्यंत प्रसन्न हैं। अभिभावकों द्वारा विद्यालय को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रेषित किए जा रहे हैं। विद्यालय प्रशासन आगामी सत्र 2025-26 में और भी उत्कृष्ट प्रदर्शन का संकल्प ले रहा है और सभी संबंधितों को शुभकामनाएं प्रेषित करता है।