अम्बिकापुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का ऐतिहासिक वितरण कार्यक्रम आज कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विभाग जिला सरगुजा एवं सूरजपुर के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काशी, वाराणसी से आयोजित किसान सम्मेलन का लाइव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम में सरगुजा जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, सूरजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, सरगुजा जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसौदिया, पायल सिंह तोमर, नानमणि पैकरा, कलेक्टर विलास भोसकर, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डॉ. संदीप शर्मा, सरगुजा डीडीए पितांबर सिंह दिवान, सूरजपुर डीडीए तेज राम बंजारे सहित कृषकजन, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की यह 20वीं किस्त प्रदेश के 25,47,538 किसानों को वितरित की गई, जिसकी कुल राशि 553.34 करोड़ रही। सरगुजा जिले के 90,834 किसानों को इस किस्त के अंतर्गत 19.50 करोड़ की राशि सीधे उनके खातों में स्थानांतरित की गई। शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से किसानों को खुशहाली और आर्थिक संबल मिला है।
योजना का प्रारंभ फरवरी 2019 से अब तक 9,765.26 करोड़ की राशि किसानों को दी जा चुकी है। 2,34,000 वनपट्टाधारी किसान एवं 32,500 विशेष पिछड़ी जनजाति (पीवीटीजी) के किसान लाभान्वित हुए हैं। पीवीटीजी किसानों के लिए कृषि भूमि स्वामित्व की अनिवार्यता में दी गई शिथिलता से उन्हें योजना का सीधा लाभ मिल रहा है। योजना का लाभ उन सभी एकल व संयुक्त खाते वाले किसानों को मिला, जिनके नाम भू-अभिलेख में फरवरी 2019 से दर्ज हैं। वर्ष 2024-25 में, बीते वर्ष की तुलना में 2,75,000 अतिरिक्त किसानों को योजना से जोड़ा गया।
सूरजपुर जिले के किसान श्री ईश्वर प्रसाद ने योजना के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रतिवर्ष 6,000 की सहायता राशि प्राप्त होती है। आज मुझे 20वीं किस्त प्राप्त हुई है जिससे कृषि कार्य में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा किसानों के पंजीयन एवं भुगतान प्रक्रिया को और अधिक तेज एवं पारदर्शी बनाया गया है।
इसी तरह सरगुजा जिले के बडादमाली गांव के किसान श्री कृपा सिंह ने मोबाइल पर नोटिफिकेशन दिखाते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, खेती-किसानी का सीजन चल रहा है, इस किस्त से खाद और मजदूरी का भुगतान आसानी से हो सकेगा। यह योजना हम किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है, जिससे हम खेती में आत्मनिर्भर हो रहे हैं। इस योजना के लिए किसान श्री पैकरा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा पांच कृषकों को स्वाइल हेल्थ कॉर्ड प्रदाय किया गया।