बलरामपुर: बलरामपुर जिले के चांदो थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है, जहां बारातियों से भरी एक बस कंठी घाट में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय बलरामपुर लाया गया है।
जानकारी के अनुसार बस शंकरगढ़ से झारखंड बारात लेकर जा रही थी। बस में करीब 70 से 80 बाराती सवार थे। जैसे ही बस कंठी घाट के पास पहुँची, वह अचानक संतुलन खो बैठी और खाई में जा गिरी। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही चांदो थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है।पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।