सूरजपुर: सूरजपुर जिले के भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए पहुंची महिला को न डॉक्टर मिला, न नर्स। चार घंटे तक दर्द से तड़पने के बाद प्रसूता ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान प्रसव कराने में उसकी सास ने मदद की।
जानकारी के अनुसार भैयाथान ब्लॉक के ग्राम असना ढोढ़ी निवासी कुंती बाई (30 वर्ष) पत्नी बिरेंद्र को प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने गांव की मितानिन से संपर्क किया, पर वह रायपुर में थी। उसने कुंती बाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव ले जाने की सलाह दी।कुंती बाई को उसकी सास इंजोरिया बाई अस्पताल लेकर पहुंची। यहां उसे डिलीवरी रूम में भेज दिया गया। प्रसव विभाग की ड्यूटी नर्स बिना पूर्व सूचना के नदारद थी और उसका फोन भी बंद था। ड्यूटी डॉक्टर शीला सोरेन का भी मोबाइल बंद मिला।स्टाफ के न होने से कुंती बाई चार घंटे तक दर्द से तड़पती रही। अंततः फर्श पर ही बच्चे को जन्म देना पड़ा। सास इंजोरिया ने प्रसव कराया और नवजात को फर्श से उठाकर बेड पर रखा। फर्श पर फैला खून भी इंजोरिया ने ही साफ किया।
महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा जानकारी मिली है तत्काल CMHO को फोन लगाई यहां डॉक्टर नहीं है और डॉक्टर नहीं होने से महिलाएं जो दर्द बिलख रही थी प्रसव के लिए डॉक्टर के न होने से प्रसव तो हो गया परिजनों के द्वारा कहीं ना कहीं डॉक्टर की लापवाही दिखी है। मैं तत्काल CMHO से व संबंधित मंत्री जी से बात कर दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए कहूंगी।
पूर्व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा जानकारी मिली है भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए आते हैं वहां पर दो-तीन घंटा इंतजार करने के बाद भी वहां पर कोई स्टाफ नहीं रहने के वजह से परिजनों के द्वारा प्रसव हो जाता है। यही है भाजपा का सुशासन यहा पर पांच छह डॉक्टर हैं जहां पर प्रसव की बात आती है वहां पर ऐसी स्थिति में एक भी एक डॉक्टर उपस्थित नहीं थे। ऐसी स्थिति में भाजपा की सरकार क्या कार्रवाई करती है देखने वाली बात है यह लोग डंका तो पीडते हैं हमारी सरकार अच्छी चल रही है मोदी की गारंटी है, अच्छा खान शिक्षा की व्यवस्था अच्छी है लेकिन स्पष्ट दिख रहा है कितनी अच्छी व्यवस्था है सुशासन है इस मामले में जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मामले में सूरजपुर CMHO डॉ. कपिल देव पैकरा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। सोमवार को जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।