अंबिकापुर: सीतापुर विधायक के वाहन चालक पर सड़क पर युवती से छेड़खानी और मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता अंजना लकड़ा की शिकायत पर थाना सीतापुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना विश्व आदिवासी दिवस के दिन की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस ने एफआईआर अगले दिन लिखी।
जानकारी के अनुसार पीड़िता ग्राम रजौटी, सीतापुर की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि 9 अगस्त की शाम करीब चार बजे वह सोनतराई जा रही थी। आदर्श नगर हनुमान मंदिर के पास उसका परिचित जगदीश लकड़ा मिला और दोनों बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक विधायक के ड्राइवर उमेश प्रधान, निवासी ग्राम ढेलसरा, वहां पहुंचे।
आरोप है कि उमेश प्रधान ने उसे ज़बरदस्ती गले लगाया और छुड़ाने की कोशिश करने पर चार-पांच थप्पड़ जड़ दिए। पीड़िता के अनुसार, उसके दोस्त द्वारा आपत्ति जताने पर आरोपी ने गंदी-गंदी गालियां भी दीं।अंजना लकड़ा ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद वह तुरंत थाना सीतापुर पहुंची और साथ ही विधायक रामकुमार टोप्पो से भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन विधायक की ओर से किसी भी तरह की मदद नहीं मिली। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने भी रिपोर्ट लिखने में देरी की और घटना के दूसरे दिन यानी 10 अगस्त को ही एफआईआर दर्ज की।
रिपोर्ट दर्ज करने से पहले पुलिस ने पीड़िता का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी उमेश प्रधान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(2), 115(2) एवं 74 के तहत मामला दर्ज किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला केवल एक युवती के सम्मान से जुड़ा नहीं है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि सत्ता के करीब रहने वालों पर कार्रवाई में देरी क्यों होती है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से आगे बढ़ती है।