Sunday, August 3, 2025
Homeअंबिकापुरट्रक की टक्कर से इनोवा अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसी, तीन बाइकें...

ट्रक की टक्कर से इनोवा अनियंत्रित होकर दुकानों में घुसी, तीन बाइकें और दुकानें क्षतिग्रस्त

अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर पंचायत भवन के समीप एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 130 पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक इनोवा वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे स्थित कुशवाहा बिरयानी दुकान को टक्कर मारते हुए बाले दोपहिया वाहन रिपेयरिंग दुकान में घुस गया।हादसे में तीन मोटरसाइकिल और दुकान का शेड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। इनोवा वाहन को ट्रैक्टर से खींचकर हटाया गया।

इनोवा वाहन का चालक शराब के नशे में था। ओवर टेक करने के बाद गाड़ी को धीमे कर देने से फुल स्पीड में पीछे से आ रही वाहन ने इनोवा को अपनी चपेट में ले लिया और इनोवा चालक ने पहले बिरयानी दुकान को उड़ाया फिर मोटर साइकिल रिपेयरिंग दुकान में तीन बाइक को चपेट में लेते हुए जा घुसी।दुकान संचालकों ने वाहन मालिक से नुकसान की भरपाई (मुआवजा) की मांग की है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक पुलिस में इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

अव्यवस्थित दुकानें बन रही हैं हादसों का कारण

NH-130 के किनारे अवैध रूप से लगने वाले ठेले और गुमटियां लगातार खतरा बनते जा रहे हैं। खासकर उदयपुर में  जनपद कार्यालय से अस्पताल तक के दो किलोमीटर के दायरे में दर्जनों दुकानें नाली के ऊपर या ठीक बगल में लगी हुई हैं। कहीं भी मनमाने ढंग से ठेले और गुमटियां लगाई जा रही हैं।बड़े से लेकर छोटे दुकानदार सामानों को सड़क तक निकाल रहे है। किसी को भी आवागमन में होने वाली परेशानी और जनता के जान की परवाह नहीं है । बस स्टैंड के आसपास की स्थिति भी चिंताजनक है, जहां फल-सब्जी की दुकानें मुख्य सड़क से महज पांच से दस फीट की दूरी पर हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिसमें लोगों की जान तक जा सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments