Sunday, August 3, 2025
Homeअंबिकापुरब्रेकिंग: हाथी के हमले से दो ग्रामीणों की  मौत

ब्रेकिंग: हाथी के हमले से दो ग्रामीणों की  मौत

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के लुंड्रा वनपरिक्षेत्र अंतर्गत असकला इलाके में हाथी के हमले से दो ग्रामीणों की दर्दनाक मौत हो गई। इससे पहले  भी एक महिला की हाथी द्वारा कुचले जाने से जान चली गई थी। दो दिन के भीतर कुल तीन लोगों की जान इस हाथी के उत्पात से जा चुकी है।

ग्रामीणों के अनुसार  यह हाथी अपने दल से बिछड़ गया है और पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहा है। असकला गांव के पास दो ग्रामीणों पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।इधर, मैनपाट इलाके में भी हाथियों का झुंड ग्रामीणों के घरों और फसलों को नुकसान पहुँचा रहा है। लगातार हो रहे इन हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं। कई गांवों में लोगों ने रात घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेना शुरू कर दिया है।

वन विभाग ने घटनास्थल का जायजा लेने के लिए टीम रवाना कर दी है। डीएफओ स्वयं मौके के लिए निकले हैं। ग्रामीणों ने हाथियों को नियंत्रित करने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments