Wednesday, July 23, 2025
Homeअंबिकापुरशाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए विधायक प्रबोध मिंज, नवप्रवेशित विद्यार्थियों को...

शाला प्रवेश उत्सव में शामिल हुए विधायक प्रबोध मिंज, नवप्रवेशित विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें, गणवेश व शैक्षणिक सामग्री का वितरण

अंबिकापुर:  लखनपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय तिरकेला में आज संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर संकुल प्रभारी श्री किशोर एक्का, श्री नरेश कुमार ठाकुर, श्री अनिल सिंह, श्री सलकराम मिंज, प्रधानपाठक श्रीमती रेखा सोनी, महेत्तर दास, श्रीमती प्रमिला पांडेय, श्री लक्ष्मण भगत, श्री महेश गुप्ता, श्री विलियम लकड़ा, मो. इसरार खान सहित शिक्षकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। विधायक श्री मिंज ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई तथा निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, गणवेश व शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया।


तेंदूपत्ता संग्राहकों को दी गई चरण पादुका

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरित की गई। लाभान्वित संग्राहकों में श्रीमती शुनमनिय पैकरा, श्रीमती श्यामपति, श्रीमती अमलाशो, श्रीमती फुलमति, श्रीमती सुखनीया बेक, श्रीमती हियावती, श्रीमती संतोषी पैंकरा व कु. रोशनी बेक ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि चरण पादुका मिलने से अब उनके पैरों को जंगल में कंकड़-पत्थर व कीड़ों-मकोड़ों से बचाव मिलेगा।

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की रही उपस्थिति

कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती शशिकला सिंह कुन्नी, श्री रवि महंत, तिरकेला सरपंच श्रीमती दिबला एक्का, श्री विक्रम सिंह (मंत्री), श्री भैयालाल साहू, श्री सुभाष राठिया, श्री सुदर्शन सिंह, श्री संजय साहू, श्री भज्जू सिंह, श्री सोमार साय, श्री अपूर्व कुजूर (मोना) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments