रायपुर। शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस पार्टी खुलकर विरोध में उतर आई है। रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है। इसी बीच रविवार को भूपेश बघेल अपनी बेटी और बहू के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे और बेटे चैतन्य से मुलाकात की।
ईडी ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई को गिरफ्तार किया था और उसे 22 जुलाई तक रिमांड पर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी अधिकारियों द्वारा रायपुर के कार्यालय में चैतन्य से केस से जुड़ी गहन पूछताछ की जा रही है।भूपेश बघेल बेटे से मुलाकात के बाद देर रात नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।