अंबिकापुर। लुंड्रा ब्लॉक के ग्राम खैरवार स्थित मछिंदर पारा की पुलिया तेज बारिश की वजह से बह गई है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया के बह जाने से इस मार्ग से जुड़े आधा दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से टूट गया है।
ग्रामीणों ने अस्थाई रूप से बांस की सहायता से पुल बनाकर आना-जाना शुरू कर दिया है, लेकिन यह न तो सुरक्षित है और न ही टिकाऊ। यह रास्ता अंबिकापुर जिला मुख्यालय और लुंड्रा ब्लॉक को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, जहां से रोजाना दर्जनों लोग आवाजाही करते थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद न तो जनप्रतिनिधि और न ही प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है। मजबूरी में ग्रामीण लंबा रास्ता घूमकर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है।
ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि पुलिया का जल्द से जल्द निर्माण कराया जाए, ताकि गांवों की आवागमन व्यवस्था बहाल हो सके और आमजन को राहत मिल सके।