बलरामपुर। पत्रकारिता की आड़ में एक आदिवासी महिला का सात वर्षों तक यौन शोषण करने वाले आरोपी पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी अली ख़ान उर्फ अली हुसैन अंसारी (35 वर्ष), निवासी झारखंड, वर्तमान में चंद्रनगर चौकी तातापानी में रह रहा था।
पीड़िता ने थाना कोतवाली बलरामपुर में शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2018 से आरोपी ने जान-पहचान बनाकर पहले फोन पर आपत्तिजनक बातें की और बाद में जान से मारने की धमकी देकर बार-बार बलात्कार करता रहा। आरोपी ने पीड़िता की वैवाहिक जिंदगी खराब करने की धमकी भी दी। पीड़िता आदिवासी समुदाय से संबंधित है।आरोपी ने पीड़िता से कई बार पैसे भी लिए और हाल ही में उसके पति को गोली से मारने की धमकी देकर 1 लाख रुपये की मांग की थी। पीड़िता के आवेदन पर थाना कोतवाली बलरामपुर में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 308(5), 351(3), 78, 64(2)(m) बीएनएस तथा SC/ST एक्ट की धाराओं 3(2)(v), 3(2)(va) के तहत मामला दर्ज कर 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।