सूरजपुर: सूरजपुर जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमपुर गांव में एक मकान से सोने-चांदी के जेवर और बर्तन चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है और उसके कब्जे से करीब 50 हजार रुपये कीमत के जेवर व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पीड़ित परिवार रायपुर गया हुआ था, इसी दौरान घर में सेंधमारी कर चोरी की गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम करमपुर निवासी दीपक सोनी ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 जून को घर में ताला बंद कर परिवार सहित रायपुर गया था 13 जुलाई 2025 को वापस घर आने पर देखा कि छत का शीट टूटा हुआ है, कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर इस्तेमाली बर्तन एवं आलमारी व बक्शा को तोड़कर सोने चांदी के जेवर व नगदी रकम चोरी कर ले गए। जिसके रिपोर्ट पर धारा 303(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया।
थाना विश्रामपुर पुलिस ने मामले की विवेचना के दौरान संदेही गौरव उर्फ कुमार गौरव पिता हरवंश चेरवा उम्र 19 वर्ष ग्राम करमपुर, थाना विश्रामपुर को पकड़ा। पूछताछ पर उसने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर बताया कि चोरी की वस्तु को घर में छिपाकर रखा है, आरोपी के निशानदेही पर इस्तेमाली बर्तन, सोने का कान का रिंग 2 नग, नाक का किल 2 नग, नथिया 1 नग, चांदी का बिछिया 8 जोड़ी, मेंहदी 2 नग, चाभी छल्ला 1 नग, चैन 2 नग, कड़ा 3 जोड़ी, अंगुठी 2 नग, सिक्का 1 नग कुल कीमत करीब 50 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर प्रकाश राठौर, प्रधान आरक्षक सोहरलाल पावले, आरक्षक आसिफ अख्तर, अजय प्रताप राव सक्रिय रहे।