Thursday, May 22, 2025
Homeअंबिकापुरअमृत भारत योजना के तहत अंबिकापुर नवीनीकरण रेलवे स्टेशन का आज प्रधानमंत्री...

अमृत भारत योजना के तहत अंबिकापुर नवीनीकरण रेलवे स्टेशन का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

अंबिकापुर।अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत नवनिर्मित अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से करेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

अंबिकापुर स्टेशन को इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से लैस कर पूरी तरह से नया रूप दिया गया है। यात्रियों की सुविधाओं, स्टेशन की सुंदरता और संरचनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए स्टेशन का कायाकल्प किया गया है।अमृत भारत योजना से अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी की गई है। नवीनीकरण के बाद अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदल गया है। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का निर्माण सरगुजा के रियासतकालीन महल के स्वरूप में बनाया गया था।

अमृत भारत योजना में स्टेशन की खूबसूरती के साथ यात्री सुविधाएं भी बढ़ी हैं। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन एनएसजी 4 केटेगरी का है। देशभर में 103 रेलवे स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है, जिनमें अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का नाम भी गौरवपूर्ण रूप से शामिल है। उद्घाटन समारोह कुछ ही देर में वर्चुअल माध्यम से प्रारंभ होगा।

रेलवे प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उद्घाटन को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। आमजन और यात्रियों में भी इस अवसर को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments