Saturday, May 17, 2025
Homeअंबिकापुरअंबिकापुर के बड़े कपड़ा व्यापारी व सरकारी विभागों में सप्लायर के घर...

अंबिकापुर के बड़े कपड़ा व्यापारी व सरकारी विभागों में सप्लायर के घर पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने मारा छापा

अंबिकापुर: अंबिकापुर शहर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी और सरकारी सप्लायर अशोक अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल के आवास व कार्यालयों पर शनिवार सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने छापा मारा। कार्रवाई सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई।अग्रवाल की फर्म “ध्वजाराम इंटरप्राइजेज” द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये के सामान की सप्लाई की गई थी, जिसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी और घोटाले के आरोप सामने आए हैं।

ACB की टीम फिलहाल दस्तावेजों और अन्य साक्ष्यों की जांच कर रही है। यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग (Income Tax) भी अग्रवाल बंधुओं के ठिकानों पर छापा मार चुके हैं।फिलहाल ACB की कार्रवाई जारी है और इस प्रकरण में आगे और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

इस खबर से जुड़े हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए।

Previous article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments