अंबिकापुर: स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, सोहगा का वार्षिक परीक्षा परिणाम इस वर्ष अत्यंत सराहनीय रहा। विद्यालय के कक्षा 10वीं और 12वीं के समस्त विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हर्ष राजवाड़े ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि समीक्षा कुशवाहा ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कई अन्य विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सिद्ध किया है।
कक्षा 12वीं के सभी विद्यार्थियों ने भी बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। विद्यार्थियों ने पूरे वर्ष निरंतर अध्ययन कर यह सफलता अर्जित की है।विद्यालय की प्राचार्या लीना थॉमस ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की लगन एवं अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है। उन्होंने समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार परिश्रमपूर्वक कार्य करते रहने की प्रेरणा दी है।विद्यालय परिवार इस सफलता पर गौरवान्वित है तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।