अंबिकापुर: पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा की समय और स्थिति ऐसी है कि हर संभव जवाब देश को देना है देश के नागरिक भारतीय सारे राजनीतिक दल एक साथ खड़े होकर और चाहते हैं कि पाकिस्तान को महत्वपूर्ण जवाब दिया जाए, POK और पाकिस्तान के अन्य क्षेत्रों में चिन्हांकित करके अभी जो आतंकी ठिकाने हैं उनको निस्तोनाबूत करने के लिए वायु सेवा ने आक्रमण किया है और सीमा पर भी जहां तक हम लोग सुन रहे हैं विशेष करके जम्मू कश्मीर की सीमा पर भारी गोला बारी चालू है और पूरा देश हमारे जांबाज सैनिकों के साथ खड़ा है जवाब देना आवश्यक है संदेश यही है कि हर हिंदुस्तानी सैनिकों के साथ खड़ा है और चाहता है कि मजबूत से मजबूत जवाब दिया जाए, साथ ही मेरी अगर कहीं जरूरत पड़े तो मैं देश के किसी भी कोने में अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर खड़ा हूं।