Tuesday, May 6, 2025
Homeअंबिकापुरयू.वी. संस्कार महाविद्यालय के एमएससी विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

यू.वी. संस्कार महाविद्यालय के एमएससी विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

लटोरी: यू.वी. संस्कार महाविद्यालय, लटोरी के वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम (सोशल आउटरीच स्किल डेवलपमेंट) के अंतर्गत 05 मई 2025 को शासकीय उप संचालक उद्यान, अंबिकापुर का शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया।

इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक कृषि तकनीकों, बीज तैयारी, ग्राफ्टिंग विधि, उच्च गुणवत्ता वाली रोग प्रतिरोधक पौधों का विकास और उनकी उत्पादकता बढ़ाने की तकनीकों से परिचित कराना था। उद्यान में पदस्थ श्रीमती चंद्रकांति (आर.एच.ई.ओ.) और सहयोगी  आकाश टोप्पो ने विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम का समायोजन विभागाध्यक्ष  श्रवण कुमार सिंह और  शासित कुजूर द्वारा किया गया, जिन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। यह शैक्षणिक भ्रमण महाविद्यालय की प्राचार्या  शिल्पी श्रीवास्तव के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी रहा, जिसने उन्हें आधुनिक कृषि और वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में नई संभावनाओं से अवगत कराया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments