रायगढ़: रायगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सहायक ग्रेड-2 पद पर पदस्थ मोहम्मद फरीद फारुखी को 15 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित पहले ही 5 हजार रुपए दे चुका था, लेकिन आरोपी बाबू लगातार 10 हजार रुपए की और मांग कर दबाव बना रहा था। इस संबंध में पीड़ित ने एसीबी से शिकायत की थी, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की।
एसीबी की यह कार्रवाई जिला शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक बड़ा प्रहार मानी जा रही है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की जांच एसीबी द्वारा की जा रही है।