अंबिकापुर/सूरजपुर: बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों के समायोजन को लेकर राज्य सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद शुक्रवार को वीरपुर में मंत्री निवास कार्यालय में स्थानीय शिक्षकों से आत्मीय मुलाकात हुई। समायोजन की घोषणा से गदगद शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मंत्री का मुंह मीठा कराया और सरकार का आभार जताया। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने इन शिक्षकों के चेहरों पर मुस्कान देख जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी आत्मिक संतोष व्यक्त किया।
गौरतलब है कि सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत नियुक्त सहायक शिक्षकों की सेवाएं पूर्व में समाप्त कर दी गई थीं, जिससे सैकड़ों युवा शिक्षकों के सामने भविष्य को लेकर संकट खड़ा हो गया था। लेकिन राज्य सरकार ने उनकी कठिनाइयों को समझते हुए संवेदनशीलता के साथ एक बड़ा निर्णय लिया और सभी 2621 बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित कर दिया।इस अवसर पर शिक्षकों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सहभागी बनने का आग्रह भी किया गया। सरकार के इस फैसले को शिक्षकों ने युवाओं की मेहनत और संघर्ष का सम्मान बताया और इसके लिए मुख्यमंत्री समेत पूरी सरकार का आभार प्रकट किया।