अंबिकापुर: अंबिकापुर के शंकर घाट मुक्तिधाम में शुक्रवार को उस समय हंगामे जैसे हालात बन गए जब मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं मिली। मृतक खगेंद्र घरामी, निवासी सुभाष नगर (साईं मंदिर के पास), की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई थी।
परिजनों ने बताया कि जब वे शव को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम लाए, तो उन्हें घंटों तक इंतजार करना पड़ा। बारिश के बीच शव रखकर बैठना पड़ा, लेकिन उन्हें स्थान नहीं दिया गया। जबकि परिजनों का दावा है कि मुक्तिधाम में दो स्थान खाली थे।इस पूरे घटनाक्रम से बंग समाज में भारी आक्रोश है। समाज के लोगों ने प्रशासन से मुक्तिधाम की व्यवस्था सुधारने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
वहीं मुक्तिधाम के चौकीदार का कहना है कि जगह की कमी के चलते समय पर अंतिम संस्कार नहीं हो पा रहा है, लेकिन व्यवस्था की जा रही है।