अम्बिकापुर।छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ शिक्षाविद् एवं तकनीकी विशेषज्ञ सुनील कुमार पलसकर को आईएसबीएन विश्वविद्यालय, छूरा, रायपुर द्वारा “इफेक्टीव ई-लर्निंग सिस्टम विथ इन्वेन्टिव वेब बेस्ड टेक्नोलॉजी” विषय पर उनके शोध के लिए पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। इस शोध का निर्देशन डॉ. आभा महलवार द्वारा किया गया, जबकि शोध का मूल्यांकन डॉ. मनमोहन सिंह रौथान (एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड) एवं डॉ. रामगोपाल कश्यप (केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर) द्वारा किया गया।
सुनील पलसकर वर्ष 1995 से नियोटेक संस्थान का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने सरगुजा संभाग में तकनीकी शिक्षा और जनसंचार के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक पहल की हैं। वर्ष 1995 में संभाग का पहला कंप्यूटर कॉलेज स्थापित करने के बाद, 1996 में उन्होंने पीडीएफ आधारित अखबार नियोटेक टाइम्स का प्रकाशन शुरू किया, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली।
वर्ष 1997 में उन्होंने इंटरनेट से युक्त सरगुजा संभाग का पहला संस्थान तैयार किया। 2006 में जनसंचार और पत्रकारिता पाठ्यक्रम शुरू करने वाला यह क्षेत्र का पहला संस्थान बना। वर्ष 2012 में उन्होंने छत्तीसगढ़ का पहला कम्यूनिटी एफएम रेडियो भी स्थापित किया।
वर्तमान में पलसकर नियोटेक टेक्निकल एंड मैनेजमेंट कॉलेज के प्राचार्य और नियोटेक कम्यूनिटी एफएम रेडियो के स्टेशन डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही वे एआई न्यूज चैनल में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके इस उपलब्धि पर शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में हर्ष की लहर है।