जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर मेडिकल कालेज डिमरापाल के परिसर में गर्भवती महिला को लेकर आ रही 108 एम्बुलेंस में अचानक से आग लग गई, इस घटना के तत्काल बाद एम्बुलेंस चालक व सहकर्मी ने सूझबूझ से पहले गर्भवती महिला को बाहर निकाला, उसे गर्भवती वार्ड भिजवाने के बाद आग को बुझाने में जुट गए, वही अस्पताल के कर्मचारियों से लेकर अन्य स्टाफ ने घंटो की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया,
जानकारी के मुताबिक आसना गांव में रहने वाली गर्भवती महिला को लेबर पेन होने पर उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से डिमरापाल अस्पताल लेकर आ रहे थे, एम्बुलेंस जैसे ही मेकाज के गेट को पार कर पोर्च तक पहुँचने ही वाली थी कि अचानक से वाहन में आग लग गयी, ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पहले एम्बुलेंस को वही रोक महिला को बाहर निकाला उसके बाद उसे वार्ड भिजवाने के बाद मदद की गुहार लगाई, इस दौरान अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से लेकर फायर मैन, इलेक्ट्रिशियन कर्मचारी मौके पर आ पहुँचे, अस्पताल में मौजूद उपकरणों अग्निशम यंत्र से घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तेज बारिश में भी अस्पताल के सभी कर्मचारी आग को बुझाने में लगे हुए थे, इधर महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है….