Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़बिलासपुर के सरकंडा पुल पर आत्महत्या का प्रयास, राहगीरों की सूझबूझ से...

बिलासपुर के सरकंडा पुल पर आत्महत्या का प्रयास, राहगीरों की सूझबूझ से बची युवती की जान

बिलासपुर: बिलासपुर के सरकंडा पुल पर शनिवार की देर रात एक युवती ने नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद राहगीरों की सूझबूझ ने उसकी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि युवती तखतपुर क्षेत्र की रहने वाली है। वह पुल पर काफी देर तक खड़ी होकर नीचे नदी की ओर देख रही थी। इस बीच आसपास मौजूद लोगों ने स्थिति को भांपते हुए उसे बातों में उलझा लिया और धीरे-धीरे पास आकर पकड़ लिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

सूचना मिलने पर सरकंडा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले गई। पूछताछ के दौरान वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी। प्रथम दृष्टिया युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही है। पुलिस ने बताया कि उसे समझाइश देकर सुरक्षा की दृष्टि से सखी केंद्र भेजा गया है। आगे परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग कराई जाएगी और उचित देखभाल के बाद युवती को उनके सुपुर्द किया जाएगा। समय रहते की गई राहगीरों की समझदारी से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments