अंबिकापुर: नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए एनएचएम के कर्मचारियों ने आज एक अनूठा विरोध प्रदर्शन किया एनएचएम के कर्मचारियों ने हाथों में कटोरा लेकर आम नागरिकों से भीख मांग कर अपना विरोध जताया है ।
एनएचएम के कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उन्हें नियमितीकरण के साथ-साथ उनकी मांगे पूरी नहीं कर पा रही ऐसे में वह लोगों से भीख मांग कर जो राशि इकट्ठा होगी वो राजकीय कोष में जमा करेंगे ताकि सरकार उनकी मांग पूरी कर सके दरअसल एनएचएम के कर्मचारी 18 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है उनका आरोप है कि सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं कर रही ना तो उन्हें नियमित किया जा रहा है न हीं अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है इसे लेकर पहले भी उन्होंने अपनी मांगे मनवाने के लिए सरकार से अपील की थी और अपनी मांग सरकार के समक्ष भी रखी थी मगर सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया यही कारण है कि अब उनके पास हड़ताल पर जाने के अलावा कोई भी रास्ता मौजूद नहीं था यही कारण है कि एनएचएम के कर्मचारी हड़ताल पर हैं और उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे ।