सूरजपुर। सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़कापारा इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दामाद की सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक युवक अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था, इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ससुर, पत्नी और सास ने मिलकर बीच सड़क पर दामाद की जमकर पिटाई कर दी।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दामाद खुद को पिलर के सहारे बचाने की कोशिश कर रहा है, जबकि ससुर लगातार उस पर मुक्कों से वार कर रहा है। इस घटना के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो की भी पड़ताल की जा रही है।