Thursday, July 24, 2025
Homeअंबिकापुरयुवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय तोमर मिले आईआईआईटी छत्तीसगढ़ के कुलपति से....बनी छत्तीसगढ़...

युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय तोमर मिले आईआईआईटी छत्तीसगढ़ के कुलपति से….बनी छत्तीसगढ़ के 150 बच्चों को एआई व नई टेक्नोलॉजी में ट्रेन करने की योजना

रायपुर: छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष विश्वविजय तोमर ने बीते दिनों आईआईआईटी(इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) छत्तीसगढ़ के कुलपति ओमप्रकाश व्यास से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के लगभग 150 युवाओं को एआई व नई टेक्नोलॉजी में ट्रेन करने करने की योजना पर बात की।

श्री तोमर ने बताया कि आईआईआईटी(इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) छत्तीसगढ़ के कुलपति ओमप्रकाश व्यास से उन्होंने छत्तीसगढ़ के वो युवा जो आईआईआईटी में पढ़ने का सपना तो देखते हैं पर किसी कारण से वहां तक पहुंच नहीं पाते उन्हें नई जेनरेशन की एआई व नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी अल्पावधि शिक्षा के माध्यम से जोड़कर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने की योजना बनी है। उन्होंने बताया कि आईआईआईटी रायपुर में दिसम्बर व जून दो महीने का समय यहां अध्ययनरत बच्चों के लिए अवकाश का रहता है जिस दौरान यहां हॉस्टल व कॉलेज कैम्पस खाली रहता है। इन दो महीनों में हम छत्तीसगढ़ के लगभग 150 चयनित युवाओं को आईआईआईटी में युवाओं के लिए उपयोगी नई आधुनिक टेक्नोलॉजी में अल्पावधि ट्रेनिंग देकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री विजय शर्मा एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंकराम वर्मा के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ युवा आयोग जल्द ही छत्तीसगढ़ की इस विशेष ट्रेनिंग हेतु चयन किये जाने वाले युवाओं के लिए गाइडलाइन बनाएगी।

छत्तीसगढ़ युवा आयोग अध्यक्ष श्री तोमर ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को जानकारी देते हुए बताया कि विष्णु देव साय सरकार द्वारा *”सीएम आईटी फेलोशिप एम टेक प्रोग्राम”* के द्वारा युवाओं को एआई व नई टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षित करने की बहुत अच्छी योजना  लागू की गई है जिसका लाभ प्रदेश के युवाओं को आगे आकर उठाना चाहिए। इस योजना के तहत 30 वर्ष की आयु तक के युवा जो स्नातक या स्नातकोत्तर के साथ सीएस या डीएसएआई में गेट क्वालिफाइड हों उन्हें 50,000/- प्रतिमाह मानदेय के साथ ट्रेनिंग आर्टिफिशल इंटेलिजंस व डाटा साइंस कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। आवेदन की तिथि 17 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा कौशल परीक्षण की तिथि 07 अगस्त को रखी गई है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के युवाओं को आगे बढ़कर इस बेहतरीन अवसर का लाभ उठाने की अपील की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments