Thursday, July 24, 2025
Homeअंबिकापुरस्वच्छता में फिर अंबिकापुर का जलवा, देश की सुपर स्वच्छ लीग में...

स्वच्छता में फिर अंबिकापुर का जलवा, देश की सुपर स्वच्छ लीग में देशभर के चुनिंदा शहरों में शामिल

अंबिकापुर: भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम जारी किया गया है, जिसमें अंबिकापुर नगर निगम को सुपर स्वच्छ लीग नगर के श्रेणी में सम्मिलित किया गया है।”सुपर स्वच्छ लीग” एक विशेष लीग है जो स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता और सफाई मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को मान्यता देने के लिए शुरू की गई है। अपने पिछले एवं वर्तमान स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग के आधार पर असाधारण प्रदर्शन करने वाले शहर वर्ष 2024 के लिए इस लीग का हिस्सा बन गए हैं।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अतिरिक्त मानदंडों के आधार पर निकाय का  मूल्यांकन किया था, जिसमें पुनः अपने श्रेणी ( 50000 से 300000 जनसंख्या वाले शहर) में अंबिकापुर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है, सुपर स्वच्छ लीग में शहरों के बीच कोई रैंकिंग नहीं होगी, क्योंकि इस पहल का उद्देश्य इन शीर्ष प्रदर्शन करने वाले शहरों के बीच शहरी स्वच्छता में निरंतर उत्कृष्टता को प्रेरित करना है।सुपर स्वच्छ लीग में शामिल नगरों को इस क्लब में बने रहने हेतु आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में कम से कम 85% अंक प्राप्त करना होगा।इस हेतु दिनांक 17 जुलाई 2025 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में पुरस्कार वितरण समारोह हेतु अंबिकापुर नगर निगम को आमंत्रित किया गया है।स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी एवं नगर स्वच्छता के सुदृढ़ीकरण हेतु माननीय उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के नेतृत्व एवं सतत मार्गदर्शन, श्m वसव राजू सचिव महोदय के दिशानिर्देश , राज्य शहरी विकास अभिकरण के तकनीकी मार्गदर्शन में अंबिकापुर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर कार्य किया गया ।

स्थानीय स्तर पर कलेक्टर महोदय द्वारा SLRM केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु दिए गए  दिशानिर्देश एवं DMF मद से राशि उपलब्ध कराया गया, जिससे सभी केंद्रों में आवश्यक मरम्मत, सफाई संसाधन में वृद्धि की गई । महापौर के नेतृत्व एवं  निगम के समस्त सम्मानित जन प्रतिनिधिगण द्वारा  स्वच्छता में जनभागीदारी सुनिश्चित करने सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।
नगर के सम्मानित नागरिकगण, व्यवसायिक प्रतिष्ठान एवं अन्य संस्थानों के द्वारा उत्कृष्ट सहभागिता देते हुए गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग देकर डोर टू डोर संग्रहण एवं नियमित यूजर चार्ज भुगतान कर सहयोग किया जा रहा है ।

निकाय के स्वच्छता दीदियां, सफाई कर्मचारी, संबंधित  अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा सक्रिय रूप से नगर स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य किया गया ।सभी के सहभागिता से अंबिकापुर नगर द्वारा पुनः अपने श्रेणी में देश में शीर्षस्थम स्थान सुपर स्वच्छ लीग में शामिल हुआ है, निगम परिवार द्वारा नगर के समस्त नागरिकगण को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए निरंतर स्वच्छता में सहभागिता हेतु अपील किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments