अंबिकापुर– शहर के आर्टिस्टों के बीच सोशल मीडिया पर विवाद तेज हो गया है.. सिंगर स्वप्निल जायसवाल ने सत्तीपारा निवासी संजय सिंह और गिटारिस्ट अंकित ताम्रकार पर शराब के नशे में मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है..उनका कहना है कि घटना में उनके पैर में फ्रैक्चर और कान में गंभीर चोट आई है..हालांकि, गिटारिस्ट अंकित ताम्रकार ने पलटवार करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में शेयर कर इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है.. अंकित का कहना है कि वे शराब पीते ही नहीं, ऐसे में स्वप्निल की बातों में कोई सच्चाई नहीं है.. उनके मुताबिक, विवाद असल में पैस को लेकर है गाली गलौज और परिवार को धमकी और बदनाम करने की साजिश को लेकर है।
वहीं संजय सिंह ने कहा कि स्वप्निल ने मंच पर नशे की हालत में बदसलूकी की और धमकी तक दी.उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने पहले ही पैसे चुका दिए थे, लेकिन बार-बार अतिरिक्त रकम की मांग की जाती रही है संजय ने आरोप लगाया कि 22 अगस्त को पानी टंकी के पास हुई मुलाकात में स्वप्निल ने ही पहले गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की थी, गंभीर चोट की बात झूठी है।
संजय सिंह ने आगे कहा कि स्वप्निल का विवादों से पुराना नाता रहा है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने चुनौती दी है कि यदि स्वप्निल के पास सच है तो वह CCTV फुटेज सार्वजनिक करे।