अंबिकापुर: अम्बिकापुर शहर के प्रतापपुर चौक स्थित 100 एकड़ के कब्ज़े की जमीन पर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के स्टे ऑर्डर भंग पर कब्जाधारकों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने के ज्ञापन के साथ कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल सरगुजा कलेक्टर से मिला है। प्रतापपुर चौक से गोधानपुर मार्ग पर विस्तृत 100 एकड़ जमीन पर हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के अवमानना को लेकर सरगुजा कमिश्नर ने अम्बिकापुर तहसीलदार को 8 बार ज्ञापन भेजा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सरगुजा कलेक्टर के संज्ञान में इस तथ्य को लाते हुए इसे बेहद आपत्तिजनक बताया है और इस मामले में हाईकोर्ट के स्टे की अवमानना करने वाले लोगों पर कारवाई नहीं होने पर सड़क पर उतर आंदोलन की चेतावनी दी है।

कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने कलेक्टर सरगुजा से चर्चा में यह तथ्य भी प्रकाश में लाया कि प्रतापपुर चौक के करीब की बेशकीमती 100 एकड़ जमीन के कब्जाधारी लोगों के षड़यंत्र का खामियाजा गोधानपुर और फुन्दूर डिहारी के 15 हजार निवासियों को उठाना पड़ रहा है। राजस्व न्यायालय से यह स्पष्ट हो जाने के बाद प्रतापपुर चौक की 100 एकड़ बेशकीमती जमीन पर कब्जेदारों का कोई मालिकाना हक नहीं है। ऐसी युक्तियों को आजमाया गया जिसके फलस्वरूप कलेक्टर सरगुजा ने कब्जा की गई भूमि के साथ ही गोधानपुर और फुन्दूर डिहारी की समस्त जमीन के क्रय, विक्रय, डायवर्सन, निर्माण पर रोक लगा दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर सरगुजा को कहा कि क्या कब्जाधारी परिवार का एक सदस्य जो भाजपा का बड़ा नेता और पार्षद है के दबाव में तहसीलदार सरगुजा हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर की अवमानना को लेकर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के कमिश्नर के आदेश को नहीं मान रहे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि शहर के बेशकीमती भूमि पर खुद काबिज इस प्रभावशाली भाजपा नेता ने अवैध कब्जे के नाम पर शहर के सैकड़ों परिवारों का आशियाना उजाड़ने का आवेदन प्रशासन को दिया जिसपर प्रशासन ने करवाई की है। लेकिन भाजपा के इस प्रभावशाली नेता और उसका परिवार जो खुद 100 एकड़ बेशकीमती जमीन का कब्जाधारी के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के उल्लंघन के बावजूद उसपर करवाई नहीं हो रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने विवादित भूमि को छोड़ गोधानपुर और फुन्दूर डिहारी के जमीन पर लगी रोक हटाने के साथ ही कमिश्नर के आदेशानुसार कब्जाधारी भाजपा नेता और उसके परिवार पर कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ प्रतिनिधि मंडल में निगम के नेता प्रतिपक्ष शफी अहमद, पीसीसी महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, विकल झा, आशीष जायसवाल, चंद्रप्रकाश सिंह, निकी खान रजनीश सिंह, जमील खान, शुभम जायसवाल, संजय सिंह, अविनाश कुमार, उत्तम राजवाड़े, अमित सिंह, अंकित जायसवाल, ऋषभ जायसवाल आदि मौजूद थे।
