अंबिकापुर।बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा गिरोह का तार अब सरगुजा संभाग से जुड़ने के बाद मामला और गंभीर हो गया है। अंबिकापुर और बलरामपुर से कई नाम सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस बीच पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी इस मुद्दे पर खुलकर बयान दिया है। उन्होंने महादेव सट्टा सहित क्रिकेट सट्टा जैसे अवैध कारोबार को बंद करने की मांग की है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की अपील की है।
पूर्व मंत्री भगत ने कहा कि सट्टा की वजह से समाज में गंभीर नुकसान हो रहा है। कई लोगों की कमाई सट्टे में डूब रही है, और कई मामलों में लोगों की जान तक चली गई है। ऐसे मामलों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन को इस पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
इधर, बलरामपुर में पदस्थ आरक्षक प्रवीण सिंह समेत अंबिकापुर के कई सटोरियों का नाम सामने आ चुका है। मामले को और गंभीर बनाते हुए सटोरी सत्यम केशरी ने एक वीडियो जारी कर कई लोगों के नाम उजागर किए हैं, जो कथित तौर पर महादेव सट्टा से जुड़े हुए हैं। हालांकि सट्टा किंग दीप सिन्हा और सत्यम केशरी दोनों ही इस समय फरार हैं।
सरगुजा रेंज के आईजी दीपक झा ने पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी किए हैं। पुलिस की स्पेशल टीम संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है।