Saturday, August 2, 2025
Homeअंबिकापुरमहादेव सट्टा एप से जुड़े आरक्षक पर आरोप: युवक ने वीडियो वायरल...

महादेव सट्टा एप से जुड़े आरक्षक पर आरोप: युवक ने वीडियो वायरल कर लगाए गंभीर आरोप, IG ने दिए जांच के निर्देश

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के अंबिकापुर से महादेव सट्टा एप से जुड़े बड़े खुलासे का वीडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में सत्तीपारा निवासी युवक सत्यम केशरी ने बलरामपुर जिले में पदस्थ आरक्षक प्रवीण सिंह पर महादेव सट्टा खिलाने का गंभीर आरोप लगाया है।

युवक द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि आरक्षक प्रवीण सिंह जब वर्ष 2023 में सरगुजा जिले में पदस्थ था, उसी दौरान वह सट्टा एप से जुड़ा था और सक्रिय रूप से महादेव सट्टा चला रहा था। युवक ने यह भी कहा कि उसके पास इस संबंध में सबूत हैं, जिन्हें वह जल्द ही पुलिस को सौंपेगा।

वीडियो वायरल होते ही सरगुजा रेंज के आईजी दीपक कुमार झा ने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है। उन्होंने सरगुजा एसपी को तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

इस वायरल वीडियो और लगे आरोपों के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल है। अब सबकी नजर पुलिस की जांच रिपोर्ट और आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई है।

नोट: खबर में लगाए गए आरोप वायरल वीडियो के आधार पर हैं, पुलिस जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments