अंबिकापुर/लखनपुर: जिला लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित द्वारा उदयपुर वन विभाग कार्यालय के सभागार में शनिवार को चरण पादुका वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक राजेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, देवगढ़ मंडल अध्यक्ष अखंड विधायक सिंह, रामगढ़ मंडल अध्यक्ष प्रबोध सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष उदयपुर अनिल सिंह मंबोध, सिंह ,युवा मोर्चा अध्यक्ष बुध मोहन सिंह ,दीपक सिंघल सावन अग्रवाल, कल्पना भदोरिया ,आकाश जायसवाल, बिट्टू सिंह मरकाम, शुभम भदोरिया संहित अन्य जनपद निधि शामिल हुए । विधायक राजेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात उदयपुर विकासखंड से सैकड़ो तेंदूपत्ता संग्रहको को चरण पादुका का वितरण करते किया चरण पादुका वितरण के दौरान विधायक राजेश अग्रवाल ने स्वयं ही तेंदूपत्ता संग्रहको के पैरों में चरण पादुका पहनाया और उनका सम्मान किया। तेंदूपत्ता संग्रहकों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथी उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता तोड़ने के दौरान तेंदूपत्ता संग्रामगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा चरण पादुका योजना प्रारंभ किया गया था और पूर्ववर्ती कांग्रेश सरकार के द्वारा इस योजना को बंद कर दिया गया था छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय सरकार एवं वन मंत्री केदार कश्यप जी ने सशक्त रूप से पुनः चरण पादुका योजना को लायेगू किया है। तथा छत्तीसगढ़ सरकार ने 4000 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 5500 प्रति मानक बोरा तक बढ़कर संग्राहकों को राहत और सम्मान दिया है।