Wednesday, May 28, 2025
Homeअंबिकापुरब्रेकिंग : टैंकर में लगी भीषण आग..दमकल टीम आग पर काबू पाने...

ब्रेकिंग : टैंकर में लगी भीषण आग..दमकल टीम आग पर काबू पाने लगा रहा जोर

अंबिकापुर. नेशनल हाईवे 43 सड़क पर केमिकल लोड टैंकर पलटने से लगी भीषण आग. आग पर काबू पाने किया जा रहा मशक्कत. दरअसल अंबिकापुर से रायगढ़ की ओर जा रहा टैंकर लमगांव पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गई,टैंकर जैसे ही पलटी उसमे भीषण आग लग गया,चालक सही हेल्फर किसी तरह बाहर निकल गए जिससे उनकी जान बच गई. घटने की सूचना मिलते ही रघुनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल टीम को इसकी सूचना दिया. अंबिकापुर से दमकल टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने प्रयास कर रहा. वही फिलहाल दमकल टीम की पानी खत्म हो जाने से आग पर काबू नहीं पाया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments