Wednesday, May 28, 2025
Homeअंबिकापुरतकिया में 153वां उर्स सम्पन्न, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने 25 लाख की...

तकिया में 153वां उर्स सम्पन्न, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने 25 लाख की विकास घोषणा, बोले यहां से कोई खाली हाथ नहीं लौटता

अम्बिकापुर: सदभावना ग्राम तकिया में आयोजित तीन दिवसीय उर्स 21 मई को सम्पन्न हो गया है. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज मौजूद रहे. इस दौरान आम लोगों को संबोधित करते हुए डॉ सलीम राज ने कहा कि सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर से लगे ग्राम तकिया में स्थित पीर फकीर सैय्यद हज़रत बाबा मुरादाबाद व बाबा मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलेह का मुक़द्दस मजार शरीफ हैं जहां सैकड़ों वर्षों से लोग आते हैं यहां होने वाले 153वां उर्स पाक में उन्हें बुलाया गया इसके लिए अंजुमन इस्लाहुल मस्लिमीन कमेटी का वे शुक्रगुजार हैं. उन्होंने ने कहा यूं तो हम खुद ही बाबा से मांगने आते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मजार शरीफ के विकास के लिए 25 लाख रुपए की घोषणा करते हैं जो 3 महीने के अंदर अंजुमन कमेटी अंबिकापुर के पास आ जाएगा अंजुमन कमेटी इस राशि के माध्यम से मजार शरीफक का विकास करेंगे. उन्होंने इस दौरान यह भी कहा की घोषणा की राशि 3 माह के अंदर नहीं आया तो वे गुनाहगार होंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा. डॉ सलीम राज ने इस यह भी कहा कि तकिया मजार शरीफ की करामात दूर दूर तक फैलीं है यहां से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता है वे भी बाबा से दुआ की गुंजाइश करते हैं कि वे छत्तीसगढ़ का विकास और शांति के लिए रब की बारगाह में दुआ करें. उन्होंने उर्स पाक में लोगों की भीड़ और अंजुमन कमेटी की इंतेज़ाम को देख  खुशी का इजहार करते हुए कहा कि अम्बिकापुर की अंजुमन मुस्लिमिन इस्लाहूल कमेटी इसके जितनी तारीफ की जाएं कम है उन्होंने ने कहा कि अंजुमन कमेटी के सदर जनाब इरफान सिद्दीकी के द्वारा जब भी उन्हें
कोई कार्य कहां जाएगा वे उसे आदेश मान कर पुरा करेंगे क्योंकि उन्होंने आवाम की खिदमत करते हुए एक उम्र गुजर दी है.

शांति व भाईचारा का प्रतीक है तकिया का उर्स……

अंबिकापुर अंजुमन कमेटी सदर सदर इरफान सिद्दीकी ने अपने उद्बोधन में कहा कि तकिया स्थिति पीर फकीर सैय्यद हज़रत बाबा मुराद शाह व बाबा मोहब्बत शाह रहमतुल्लाह अलेह का यह 153 वां उर्स पाक का सफर आयोजन हुआ इसके लिए अम्बिकापुर की जनता का वे तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं उन्होंने ने कहा तीनों दिन उर्स में हज़ार की संख्या में सरगुजा संभाग सहित पड़ोसी राज्य के जायरीन आएं. उन्होंने ने बताया कि अंजुमन कमेटी की तरफ से बेहतर इंतजाम किया गया था. अंजूमन कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष दानिश रफीक ने कहा कि उर्स के आयोजन में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों का बेहतरीन सहयोग रहा इसके लिए अंजुमन कमेटी उनका धन्यवाद करता है.

अंजूमन कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी तनवीर हसन ने कहा कि तकिया उर्स में अंजुमन कमेटी के सभी सदस्यों ने दिन रात अथक परिश्रम करते हुए जो काम किया है वह काबिले तारीफ है उन्होंने ने कहा आने वाले समय में अंजुमन मजार शरीफ के विकास के लिए ओर बेहतर कार्य करेगा. इस दौरान अंजुमन कमेटी के सचिव अफजल अंसारी, अब्दुल लतीफ,नायब सदर पीकू खान, खजांची रिजवान सिद्दीकी, नायब सदर वसीम अंसारी,सिकंदर खान इमरान सिद्दीकी,अनिक खान सहित अन्य कमेटी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments