अंबिकापुर : जगदलपुर से आए युवक को अंबिकापुर के गंगापुर अंग्रेजी शराब दुकान में शराब लेना महंगा पड़ गया दरअसल युवक फोर वीलर वाहन को छोड़ने जगदलपुर से सूरजपुर गया था वहीं ड्राइवर युवक वापसी जगदलपुर लौटने के दौरान अंबिकापुर के गंगापुर अंग्रेजी शराब दुकान में शराब लेने पहुंच गया इस दौरान शराब के नशे में कुछ युवक ड्राइवर से बात करने मोबाइल मांगने लगे लेकिन ड्राइवर युवक ने मोबाइल देने से इनकार कर दिया ..जिसके बाद आधा दर्जन नशे में धुत बदमाशों ने ड्राइवर युवक को पीटना शुरू कर दिया.. आसपास में खड़े लोगों ने मारपीट करता देख बीच बचाव किया जिसके बाद युवक शांत हुए मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के गंगापुर अंग्रेजी शराब दुकान का है अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है..