वीडियो वायरल आरक्षक प्रवीण सिंह को बताया जा रहा महादेव सट्टा का मास्टरमाइंड
आरक्षक प्रवीण सिंह ने कार्यवाही से बचने खाया जहर
अंबिकापुर – आरक्षक प्रवीण सिंह का नाम तो आपने सुना होगा नहीं सुना है तो हम आपको बताते हैं कि वही आरक्षक प्रवीण सिंह है जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है दरअसल सत्ती पारा निवासी सत्यम केसरी ने एक वीडियो जारी कर आरक्षक प्रवीण सिंह को महादेव सट्टा का मास्टरमाइंड बताया आरक्षक के ऊपर महादेव सट्टा खिलाने के गंभीर आरोप लगे है ..वर्तमान में आरक्षण बलरामपुर जिले में पदस्थ है जैसे ही वायरल वीडियो बलरामपुर पुलिस के सामने आया बलरामपुर पुलिस कार्यवाही करनी चाही तो आरक्षक प्रवीण सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या करने का नाटक कर किया बलरामपुर अस्पताल में भर्ती हो गया ..जिसके बाद बलरामपुर के अस्पताल से रिफर अंबिकापुर अस्पताल करा लिया है.. सूत्रों के मुताबिक बलरामपुर एसपी ने अंबिकापुर के कोतवाली थाने में आरक्षक प्रवीण सिंह के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए थे .. सूत्रों से पता चला है जहर खुराकी का नाटक आरक्षक प्रवीण सिंह ने पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए किया है
फिलहाल प्रवीण सिंह पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है बोले तो कार्यवाही रुक गई है ..कार्यवाही रुकने से कई बड़े सवाल जनता उठा रही है ..आखिर आरक्षक प्रवीण सिंह जिस पर आरोप है कि वह महादेव सट्टा एप का मास्टरमाइंड है इसके बावजूद इस आरक्षक पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. या फिर आरक्षक प्रवीण सिंह का पहुंच सही में ऊपर तक है जैसे की वायरल वीडियो में युवक ने कहा है कि आईजी से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी के साथ दुबई तक इसका पहुंच है .. वीडियो वायरल होने के बाद अंबिकापुर शहर के हर चौक चौराहों में आरक्षक प्रवीण सिंह की चर्चा चल रही है लोगों के जुबान में एक ही सवाल है कि पुलिस की आड़ में महादेव सट्टा खिलाने वाले आरक्षक प्रवीण कुमार पर कारवाई कब होगी ..महादेव सट्टा एप के चलते हजारों युवा लाखों करोड़ों रुपए गवा चुके हैं कई घर बर्बाद हो चुके है लोग ऐसे पुलिस आरक्षक पर कार्यवाही देखना चाहते है.. सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा आखिर मामले में चुप क्यों है ..कब तक कार्यवाही होगी एक बड़ा सवाल है