जशपुर।जिले के नारायणपुर थाना प्रभारी निरीक्षक रामसाय पैंकरा की शनिवार को उनके गृहग्राम में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे जशपुर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।जानकारी के अनुसार, निरीक्षक पैंकरा हाल ही में चंदखुरी में आयोजित सात दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में शामिल होकर शनिवार को अपने गृहग्राम सुरगांव (थाना सीतापुर, जिला सरगुजा) लौटे थे। इसी दौरान पुराने मकान में किसी काम के दौरान वे बिजली करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
रामसाय पैंकरा का जन्म 2 जनवरी 1964 को हुआ था। उन्होंने पुलिस सेवा की शुरुआत मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में आरक्षक के रूप में 1 जून 1983 को की थी। इसके बाद वे वर्ष 1995 में प्रधान आरक्षक, 2004 में एएसआई, 2009 में एसआई और वर्ष 2014 से निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए। फरवरी 2026 में उनका सेवानिवृत्त होना तय था।वे जशपुर जिले के फरसाबहार, बगीचा, दुलदुला तथा ट्रैफिक शाखा सहित नारायणपुर थाने में विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुके थे। विभाग में वे एक सरल, सौम्य और कर्मठ अधिकारी के रूप में पहचाने जाते थे।
एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, “इंस्पेक्टर रामसाय पैंकरा का जाना विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है। वे अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा निष्ठावान और तत्पर रहते थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।