अंबिकापुर: स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, सोहगा (सेजेस सोहगा) में आज दिनांक 6 अगस्त 2025 को मेगा शिक्षक-पालक बैठक का सफल आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य पालकों को शासन की शैक्षणिक व कल्याणकारी योजनाओं, बच्चों की शिक्षा, पोषण, नियमित दिनचर्या, नैतिक विकास, सुरक्षा और विद्यालयी अनुशासन से संबंधित विषयों पर जागरूक करना था। इस अवसर पर पालकों को उनके बच्चों की प्रगति रिपोर्ट एवं यूनिट टेस्ट परिणाम भी प्रदर्शित किए गए, साथ ही शिक्षकों द्वारा व्यक्तिगत रूप से संवाद कर बच्चों की शैक्षणिक स्थिति पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम की एक विशेष पहल के रूप में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया, जिसमें अतिथियों, पालकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। यह अभियान पर्यावरण जागरूकता के साथ-साथ मातृत्व को समर्पित एक भावनात्मक पहल के रूप में सराहा गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्राचार्य लीना थॉमस ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय और पालकों के बीच निरंतर संवाद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने पालकों से अपील की कि वे बच्चों की पढ़ाई, पोषण और अनुशासन में निरंतर सहभागिता निभाएं ताकि भावी पीढ़ी सशक्त, शिक्षित और संस्कारित बन सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री संदीप रजवाड़े, निरीक्षण समिति सदस्य श्री ए. एच. मंसूरी, सोहगा की सरपंच श्रीमती सिंगलो देवी, करजी की सरपंच श्रीमती रजंती बनवासी, बकालो के सरपंच श्री विश्वनाथ लकड़ा एवं विधायक प्रतिनिधि श्री मुकेश गिरी विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन में शिक्षा और पालक सहभागिता की महत्ता पर बल दिया और विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री अक्षय रंजन वर्मा द्वारा प्रभावशाली रूप से किया गया। बैठक में विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे।