अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर की जर्जर हो चुकी NH और PWD सड़कों को लेकर आमजन की नाराजगी अब उबाल पर है। रोज़ाना गड्ढों से जूझते राहगीरों की परेशानी को देखते हुए कांग्रेस के यूथ इंटक (INTUC) कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को खरसिया चौक में चक्का जाम का ऐलान किया है।करीब 11:30 बजे शुरू होने वाले इस प्रदर्शन में कार्यकर्ता ‘गड्ढे में गाड़ी चलाने का प्रशिक्षण’ नामक व्यंगात्मक शैली में विरोध दर्ज कराएंगे। उनका कहना है कि सड़कें इतनी खराब हो चुकी हैं कि लोगों को वाहन चलाना नहीं, बल्कि गड्ढों से लड़ना सिखना पड़ रहा है।
उनका आरोप है कि नगर में गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और लोक निर्माण विभाग (PWD) की सड़कों की मरम्मत को लेकर जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं, जिससे राहगीरों को रोज़ाना दुर्घटना और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।युवाओं के इस विरोध प्रदर्शन को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।
